मामूली विवाद में हुई हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के लेवदी सेधुंवार में मंगलवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस वांछित को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कल्लू पटेल की मामूली विवाद में हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र ने इस बारे में थेने तहरीर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज़ करते हुए वांछित अभियुक्त मौजीलाल यादव पुत्र स्व0 सत्यनारायण यादव निवासी लेवदी सेधुंवार थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज को लेवदी सेधुंवार थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार मृतक के पुत्र संदीप कुमार पटेल की लिखित तहरीर के अनुसार पिता कल्लू पटेल अपने खेत में गये थे। पास के ही हीरालाल पटेल की दुकान के पास बैठे थे। तभी विपक्षी व उसके पुत्र द्वारा वादी के पिता के साथ मार-पीट की गयी जिससे उसके पिता की मृत्यु हो गयी थी, अन्य परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकी दी गयी। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाई कर रही है।
0 Comments