टाटा पावर सोलर ने अधिकृत बिजनेस पार्टनर के संग डीलरों के साथ स्थापित किया संवाद
आयोजित कार्यशाला में टाटा पावर सोलर के अधिकारियों ने ' संभावनाएं एवं विकास ' पर डीलरों के साथ क़ी चर्चा
प्रयागराज। प्रयागराज के सिविल लाइंस में स्थित एक होटल में बुधवार को आयोजित एक कार्यशाला में टाटा पावर सोलर ने अपने अधिकृत चैनल पार्टनर कोर्स तो इंटरप्राइजेज के साथ मिलकर एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें उन्होंने डीलरों के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा की इसके साथ ही डीलरों के समझ आ रही समस्याओं पर विचार किया इस अवसर पर टाटा पावर सोलर के अनेक वरिष्ठ अधिकारी सहित कौस्तुभ इंटरप्राइजेज के अजीज जायसवाल उपस्थित थे।
कार्यशाला के दौरान अधिकारियों ने ऑफ ग्रिड, ऑन ग्रिड और हाइब्रिड माध्यमों से सोलर इंस्टॉलेशन पर व्यापक चर्चा की। उत्तर प्रदेश में टाटा पावर सोलर के क्षेत्रीय प्रबंधक शिवलाल यादव ने इस अवसर पर कहा कि टाटा समूह की बाजार में अपनी विश्वसनीयता है। कंपनी आने वाले समय में अनेक योजनाओं को लागू करने जा रही है जिससे उपभोक्ताओं की संतुष्टि के साथ ही क्वालिटी इंश्योरेंस पर ध्यान दिया जाएगा। शासन स्तर ओर औबे मे 25 लाख और प्रयागराज मे 1.5 लाख सोलर इनस्टॉशन के बारे उपस्थित लोगों क़ो बारीकी ऐ जानकारी मुहैया किया। उन्होंने इस अवसर पर डीलरों के समझ आ रही समस्याओं पर व्यापक रूप से चर्चा की और बिजनेस के बारे में अनेक टिप्स भी दिए।
सेल्स और मार्केटिंग मैनेजर दिवेश और वैभव ने पीएम सूर्य घर योजना के लाभ और सब्सिडी के बारे में लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में सिविल लाइंस व्यापार मंडल के महामंत्री शिव शंकर सिंह ने टाटा समूह पर व्यापक चर्चा की और कहा टाटा नाम विश्वास का है। कौस्तुभ इंटरप्राइजेज के अजीत जायसवाल ने कहा कि प्रयागराज में सोलर क्षेत्र में काम करने का व्यापक स्कोप है और इसमें अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। कार्यक्रम के अंत में अजीत जायसवाल ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।















0 Comments