Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्रह दोष के निवारण के लिए बाबा ने पोते की जघन्य हत्या

ग्रह दोष के निवारण के लिए बाबा ने पोते की जघन्य हत्या


औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिली सिर कटी लाश का पुलिस ने किया खुलासा 


प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र थाना के हाइटेक सिटी के बगल कुरिया गांव के यादव बस्ती के पास मंगलवार को एक अधेड़ शख्श द्वारा फेकी गई सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। सिर कटी लाश की पहचान 11वीं में पढ़ने वाले पीयूष सिंह पुत्र स्वर्गीय अजय सिंह  निवासी सदियाबाद थाना करेली के रूप मे हुई। जबकि हत्यारा, मृतक का चचेरा बाबा सरन सिंह है। यह जानकारी पुलिस ने पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।







मृतक कि मां श्रीमती कामिनी सिंह पत्नी स्वर्गीय अजय सिंह निवासी 37/1 सदियापुर गुरुद्वारा के पास थाना करैली ने पुलिस क़ो सूचना डी गई थी  कि उनका 17 वर्षीय पुत्र  पियूष सिंह मंगलवार कि सुबह करीब 08:30 बजे घर से स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर करैली जाने के लिए निकला परंतु वापस घर नहीं आया। किसी भी शाम को करीब तीन बजे औद्योगिक क्षेत्र थाना के अंतर्गत हाइटेक सिटी के पास कोरियर गांव के यादव बस्ती के निकट एक स्कूटी सवार द्वारा सिर कटी लाश को फेंक कर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जान शुरू की हाइटेक सिटी के आने जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तो यह पता चला की स्कूटी सवार अधेड़ अरैल बाँध की तरफ से हाइटेक सिटी में दाखिल हुआ था। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो अधेड़ शख्श की पहचान सरन सिंह पुत्र स्वर्गीय नन्द सिंह निवासी शादियाबाद थाना करेली के रूप में हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने करेली के  सैदपुर क्षेत्र के बरखण्डी महादेव मंदिर रोड पर सरपतों के पास से सरन सिंह क़ो गिरफ्तार किया गया व उसकी निशादेही पर आला कत्ल लोहे की 01 आरी मय फर्मा, लोहे का 01 चापड़ व 500/- रुपये नकद बरामद किया गया । 

 पूछताछ करने पर सरन सिंह ने  बताया कि वह अपहृत बालक/पीड़ित का रिश्ते में चचेरा बाबा है । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसकी पुत्री ने 2023 में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली तथा उसके पुत्र ने वर्ष 2024 में यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली । उसे संदेह था कि उसकी भाभी ( कामिनी की सास) ने उसके परिवार पर जादू-टोना कर दिया है । अभियुक्त ने बदले की भावना से प्रेरित होकर एक तांत्रिक को बुलाकर इस सम्बन्ध में बात की तथा मंगलवार को पीड़ित/मृतक 17 वर्षीय बालक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी तथा उसका शव क्षत-विक्षत करके सिर और पैर क़ो  सैदपुर पुलिस चौकी के पास करेहदा गांव के समीप सरपत मे फेक दिया और सिर कटी लाश क़ो कुरिया गांव मे यादव बस्ती के पास ठिकाने लगा दिया। घटना के खुलासे में करेली पुलिस, एसओजी नगर की टीम व एसओजी जमुना नगर की टीम शामिल थी।





Post a Comment

0 Comments