पुलिस ने मुठभेड़ में दो चेन स्नेचर को दबोचा, एक घायल
कब्जे से अवैध असलहे , बाइक और चेन बरामद
नैनी। नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार क़ी भोर में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान फूलमंडी से अरैल जाने वाले तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार बड़ी तेजी से आता हुआ हुई दिखायी दिया। जिसपर दो संदिग्ध सवार थे, जिन्हे पुलिस टीम ने चेकिंग के लिये रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर बंधा रोड अरैल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम को संदेह होने पर उन बाइक सवार व्यक्तियों का पीछा किया। स्वयं को पुलिस द्वारा घिरता हुआ देखकर उन बाइक सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी । आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में एक संदिग्ध उमाशंकर जायसवाल पुत्र पीताम्बर लाल जायसवाल निवासी मकान नं028बी/78जी डंडिया अल्लापुर थाना जार्जटाउन घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया तथा दूसरे संदिग्ध संतोष कुमार रावत पुत्र दिनेश निवासी मकान नं0 313 सी गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज को दौड़ाकर थोड़ी दूरी से ही हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों नें पूछताछ पर बताया किआठ सितम्बर को को करीब पांच बजे शाम को हम दोनों ने अपाचे नीले रंग की मोटरसाइकिल से झिलमिल कालोनी नैनी में कमलेश द्विवेदी की पुत्रवधू पूनम द्विवेदी पत्नी नितेश द्विवेदी अपने बच्चों को ट्यूशन क्लास के लिए झिलमिल कॉलोनी छोड़ने गई थी, के गले से सोने की चेन लूटकर भाग गये थे। उनके कब्जे से लूट की एक चेन (पीली धातु), 910/- रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा दो अवैध देशी तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । पुलिस नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।














0 Comments