पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, बुलेट समेत पांच बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार
नैनी। औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने गुरूवार क़ी रात वाहन चोरों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो आसपास के जनपद से वाहनों को गायब उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर औने पौने दामों पर बेच दिया करते थे। नशे के आदी इन वाहन चोरों से पूछताछ के दौरान पांच बाइक को बरामद किया है। इस गिरोह में तीन सदस्य शामिल हैं। सभी का चालान कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने सरस्वती हाइटेक सिटी में गुरुवार की रात अगस्त के दौरान एक बुलेट पर सवार तीन युवकों को शक के आधार पर रोका और वहां के कागजात मांगने पर युवक कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस उन्हें लेकर थाने चली आई और कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बुलेट को बनारस से चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि बुलेट पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है। पकड़े गए युवको ने कुछ बाइक को बीपीसीएल के जंगल में छुपा कर रखने की बात भी स्वीकार की। पुलिस उन्हें लेकर निर्धारित स्थान पर लेकर पहुंची तो वहां से दो स्प्लेंडर प्लस और एक पल्सर समेत चार बाइक बरामद क़ी। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान शुभम त्रिपाठी उर्फ सूर्य पुत्र राजकरण उर्फ राजकुमार निवासी अरका महावीर पुर थाना करारी जनपद कौशांबी, विशाल केसरवानी पुत्र सूर्यभान केसरवानी निवासी डेरी नवादा समोगरा थाना औद्योगिक क्षेत्र और संदीप शर्मा पुत्र ओंकार शर्मा निवासी कंपनी एरिया नवादा समोगरा थाना औद्योगिक क्षेत्र के रूप में हुई है। औद्योगिक क्षेत्र थाना के प्रभारी विपिन पाल के अनुसार तीनों नशे के आदी हैं। चोरी की हुई बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर औने पौने दामों पर बेच दिया करते थे। पुलिस गिरफ्तार युवकों का चालान कर विधिक कार्रवाई कर रही है।













0 Comments