Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चार्जिंग सेंटर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया


चार्जिंग सेंटर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया


नैनी। खरकौनी स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग सेंटर में शनिवारकी भोर में चार्ज हो रही बस में अचानक से धुंआ उठने लगा। धुएं के बाद आग की लपटे निकली और बस को अपनी चपेट में ले लिया बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। सूचना फायर ब्रिगेड को मिली नैनी अग्निशमन प्रभारी महंथू चौधरी ने तत्काल पहुंचकर टीम के साथ आग पर काबू पाया। हालांकि आग से बढ़ में लगी तीन बैटरी जलकर राख हो गई। 






इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग सेंटर में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि बस को रात में लाकर चार्जिंग में लगाया गया थां। अचानक से शॉट सर्किट हुआ और बस से चिंगारी निकली और बस जलने लगी। आग लगते ही मौजूद गार्डों ने तत्काल मैनेजर को जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड नैनी को सूचना दी। जिसके बाद नैनी प्रभारी महंथू चौधरी ने टीम के साथ पहुंचकर अगर काबूपा लिया। 

महंथू चौधरी ने बताया कि आग की सूचना पर टीम के साथ पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। करीब 6 टैंकर पानी आग को बुझाने में लगा। आग से बस की बैटरी जल गई। बस के और भी पार्ट्स जल गए। हालांकि काफी देर केके बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि अन्य बसों में आग नहीं लगी।

Post a Comment

0 Comments