Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पत्नी और ससुरालियों पर हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

पत्नी और ससुरालियों पर हमला करने वाला युवक गिरफ्तार



प्रयागराज।  घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुदावा उमरी में गुरूवार को अपने ससुराल में पत्नी समेत ससुरालियों पर तेज़ धार हथियार से हमला करने वाले युवक की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त  की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 चाकू (लोहे का) बरामद किया गया है।





  
बुदावा उमरी में हुई एक घटना के बारे में कमलेश पटेल पुत्र स्व. लक्ष्मी नारायण पटेल निवासी ग्राम बुदावा उमरी थाना घूरपुर ने थाने पर  गुरूवार को  प्रार्थना पत्र दिया जिसके अनुसार  पुत्री कंचन देवी की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व संदीप पटेल पुत्र स्व0 विन्द्रा प्रसाद निवासी ग्राम बेलसारा नौगवा थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज के साथ हुई थी । मेरी पुत्री कंचन देवी करीब तीन दिन पहले अपने बच्चों व अपनी सास के साथ मेरे घर पर आयी थी । गुरूवार  को रात में मेरे दामाद संदीप पटेल ने मेरे घर पर आकर अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास किया । जिसपर मैं, मेरी पुत्री कंचन देवी(संदीप पटेल की पत्नी), मेरी पत्नी बिटाऊ देवी और मेरी दूसरी पुत्री आराधना देवी द्वारा बचाने का प्रयास करने पर दामाद संदीप पटेल उपरोक्त ने हम लोगों के ऊपर धारदार हथियार (चाकू और कटवासा) से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया । जिससे मुझे, मेरी पुत्री कंचन देवी, मेरी दूसरी पुत्री आराधना और पत्नी बिटाऊ देवी को चोटें आई है । जाते समय उसने हमलोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए मार-पीट व जान से मारने की धमकी दी। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को ग्राम बुदावा से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसीपी कौधियारा विवेक यादव के अनुसार आरोपी युवक शराब पीने का आदी है और गुरुवार की रात में उसने अपने ससुराल में पत्नी व ससुराली जनों पर धारदार हथियार से हमला किया था। पुलिस आगे की विधि कार्रवाई कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

Post a Comment

0 Comments