Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और बेटी की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और बेटी की मौत


स्कूल से घर जाते समय लेप्रसी मिशन तिराहे पर भारी मालवाहक वाहन ने मारी टक्कर

नैनी। क्षेत्र के लेप्रसी मिशन तिराहे के समीप मंगलवार की दोपहर को बाइक सवार पिता और बेटी को एक भारी मालवाहक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताया जाता है कि पिता अपनी बेटी को स्कूल से वापस घर करेली स्थित घर ले जा रहा था। घटना के बाद सड़क पर बड़ी मात्रा में खून फैल गया था। बताया जाता है कि बाइक चलाने वाला शख्स हेलमेट पहने हुए था।







 थाना करेली के लाल कॉलोनी के रहने वाले रत्नेश श्रीवास्तव 50 नैनी के दूरवाणी नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर में क्लर्क के पद पर तैनात थे। जिनका कुछ दिन पूर्व ही महाराष्ट्र ट्रांसफर कर दिया गया था। उन्होंने अभी ज्वाइन नहीं किया था।। मंगलवार को वह अपनी बेटी यशी श्रीवास्तव 18 साल को लेने महर्षि विद्या मंदिर स्कूल गए थे।वापस आते समय लेप्रसी मिशन तिराहे पर एक तेज रफ्तार भारी मालवाहक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि वाहन  की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों जमीन पर गिरे और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों  शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि यशी श्रीवास्तव महर्षि विद्या मंदिर में 12वीं की छात्रा थी। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुड़ गई थी। हादसे से रत्नेश परिवार रत्नेश श्रीवास्तव के घर परिजनों का रो रो का बुरा हाल है। रत्नेश की पत्नी साधना किसी विद्यालय में टीचर हैं जबकि बेटा आशुतोष सीएमपी डिग्री कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से भारी मालवाहक वाहन की तलाश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments