Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विहिप आयोजित करेगी श्रीराम महोत्सव कार्यक्रम





विहिप आयोजित करेगी श्रीराम महोत्सव कार्यक्रम


श्री राम महोत्सव में  श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण पर दी जाएगी जानकारी

प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद माघ मेला शिविर में इस माघ मेला की अंतिम बैठक प्रयाग महानगर की हुई। जिसमें प्रयाग में रहने वाले सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए। जिसमें माघ मेला में संपन्न हुए कार्यक्रमों के विषय में चर्चा हुई। और आगामी आने वाले कार्यक्रमों की तैयारी में कार्यकर्ता जुटे इस विषय पर बोलते हुए विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के संगठन मंत्री मुकेश कुमार ने कहा इस वर्ष चैत्र वर्ष प्रतिपदा 26 मार्च से 9 अप्रैल हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा एवं श्री राम महोत्सव के कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली पर हो रहे भव्य मंदिर निर्माण के विषय में हिंदू समाज को जानकारी दी जाएगी। वहां पर अब से लेकर आने वाली मकर संक्रांति तक अनेक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। उस विषय में जानकारी दी जाएगी इस बार राम महोत्सव के कार्यक्रम के जरिए संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने धर्मांतरण लव जिहाद के खिलाफ अभियान एवं हिंदू समाज के बीच जाति भावना से ऊपर उठ समरसता का भाव पैदा करने एवं अस्पृश्यता समाप्त करने के लिए समाज में श्रद्धा के भाव से देखे जाने वाले पूज्य संतों के आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन के भी कार्यक्रम होंगे। बैठक को संबोधित करते हुए काशी प्रांत के अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि माघ मेला विश्व हिंदू परिषद शिविर में इस बार गोरक्षा, धर्म प्रसार, मातृशक्ति एवं सेवा विभाग के अनेक कार्यक्रम हुए हैं। जिससे समाज में सुरक्षा एवं संस्कार की भावना को जागृत किया जा सके। वर्ष 2024 से पूर्व काशी प्रांत के प्रत्येक गांव गली मोहल्लों में संगठन की समितियां होंगी, यह हमारा लक्ष्य पूर्ण होगा। बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत उपाध्यक्ष विमल प्रकाश, प्रांत उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, रविंद्र मोहन गोयल, विनोद अग्रवाल, डॉक्टरअशोक अग्रवाल, संजय गुप्ता आद्या शंकर, अरविंद मिश्रा, महेंद्र मौर्य, अमित पाठक, सत्येंद्र मणि शुक्ला, प्रकाश वैश्य, कमला मिश्रा, चित्रा, आभा, सरोज, शुभम कुशवाहा सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 




Post a Comment

0 Comments