चार दिनों तक रेकी कर युवक ने उड़ाए थे आभूषण
नैनी। प्रयागराज के नैनी पीडीए मोड के समीप शुक्रवार को दिन दहाड़े महालक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चेन से भरे बॉक्स को उड़ाने के लिए युवक ने चार दिनों से रेकी की थी। मामले की जांच कर रहे पुलिस उच्च अधिकारियों के अनुसार युवक ज्वेलर्स के दुकान चार दिनों से टोह ले रहा था और मौका पर मिलते ही आभूषण का बात लेकर फरार हो गया। वारदात से पहले पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा गया कि युवक कितनी बार दुकान ओर आया था। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच करते हुए फरार युवक की तलाश कर रही है।
दुकान मालिक राजेश वैश्य के मुताबिक युवक अपनी मां के लिए सोने की चेन खरीदने के बहाने ज्वैलरी शॉप में सुबह आया था। वह एक के बाद एक कई चेन निकलवाई और पसंद कर वापस लौट गया। दूसरे दिन दोपहर को फिर वह शॉप में आया और दो चेन की डिजाइन पसंद की और लौट गया। यह सिलसिला तीन दिनों तक चलता रहा। तीन दिन के बाद युवक फिर पहुंचा और पहले पसंद की गई चेन में एक चेन को अलग रखने को कहा। युवक ने कहा कि मां को लेकर आता हूं। इसके बाद युवक पांचवें दिन दुकान पर पहुंचा। दुकान मालिक राजेश उसके मंसूबों को समझ नहीं पाया था। युवक के सामने चेन से भरा बॉक्स रख दिया। युवक ने बॉक्स को देखा और एक चेन निकालकर वजन के लिए दुकान मालिक को दिया। दुकान मालिक राजेश जैसे ही वजन करने लिए पीछे घूमा वैसे ही युवक बॉक्स लेकर फरार हो गया। बॉक्स लेकर भागते ही दुकान मालिक राजेश ने शोर मचाया, लेकिन वह भागने निकला। आस पड़ोस के लोगों ने काफी दूर तक युवक को देखा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि कोई लूट की घटना नहीं है। चेन से भरे बॉक्स को लेकर फरार हुए युवक की जानकारी जुटाई जा रही है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग की समस्या के कारण दुकान के अंदर हुई घटना का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिल सका है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है। फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कराई जा रही है। जल्दी की गिरफ्तारी की जाएगी।













0 Comments