Header Ads Widget

Responsive Advertisement

योगी के निवेश महाकुम्भ के लिए कुम्भ नगरी भी तैयार




योगी के निवेश महाकुम्भ के लिए कुम्भ नगरी भी तैयार

निवेश महाकुम्भ में शामिल होने प्रयागराज से लखनऊ जायेंगे 120 निवेशक

 

प्रयागराज। योगी सरकार के निवेश महाकुम्भ के लिए प्रयागराज में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । लखनऊ में 10 फरवरी को आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सीधा प्रसारण प्रयागराज के जिलाधिकारी कार्यालय के संगम सभागार से होगा । इसमे इस निवेश से जुड़े निवेशक और सम्बंधित दूसरे विभाग के उद्यमी संगठन के लोग मौजूद रहेंगे। योगी सरकार के निवेश महा अभियान में प्रयागराज जनपद से 158 प्रोजेक्ट्स के लिए   53,021 करोड़  रूपये के निवेश के लिए निवेशकों ने अपनी सहमति दी है । डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री  की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जिले से कुल 278 निवेशकों ने निवेश में अपनी सहमति दी है । इन निवेशको में 120 निवेशक लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने लखनऊ जायेंगे । इन 120 निवेशकों का निवेश में हिस्सा 51,908 करोड़ रूपये है।लखनऊ में 10 फरवरी को आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सीधा प्रसारण प्रयागराज में भी होगा ।  डीएम ऑफिस के संगम सभागार में इसके लाइव प्रसारण की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है । इस प्रसारण में निवेशक , उद्यमी संगठन , सहयोगी विभाग के अधिकारी और एमबीए के छात्र भी हिस्सा लेंगे ।  संयुक्त उपायुक्त उद्योग लाल जीत सिंह के अनुसार आज तक 70 से अधिक निवेशकों की इसमें शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है । इसके अलावा संघ से जुड़े  15 उद्यमियों ने भी इसके लिए अपनी सहमति दे दी है । इस आयोजन में इन उद्योगों की स्थापना से सम्बंधित विभागों के 20 अधिकारी भी हिस्सा लेंगे ।   इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एमबीए के 10 छात्रों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है ।  इसमें शामिल निवेशकों को यूपी डेस्टिनेशन की बुकलेट ,उद्यमी -पुस्तिका और प्रदेश सरकार की निवेश नीति से जुड़े विभिन्न बिन्दुओ का संग्रह भी दिया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments