Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस ने शुरू किया शूटरों को अंजाम तक पहुंचाना



पुलिस ने शुरू किया शूटरों को अंजाम तक पहुंचाना


सोमवार की दोपहर हुई मुठभेड़ में अरबाज नामक शूटर को मार गिराया


प्रयागराज। पिछले दिन हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों को पुलिस ने उनके अंजाम तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। हत्याकांड के बाद धूमनगंज के नेहरू पार्क इलाके में छिपे अरबाज नामक शूटर को पुलिस ने सोमवार को की दोपहर मुठभेड़ में मार गिराया।



 बताया जाता है कि वह उमेश पाल हत्याकांड के दौरान अतीक अहमद के बेटे असद की गाड़ी चला रहा था।और उसने मौके पर हमला भी किया था घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। तभी पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सूचना पुलिस ने वहां छापा मारा और आमने सामने चली गोली में अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए एसआरएन पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



 इस घटना में  पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। जिसे दो गोलियां लगी हैं। बताया जाता है अरबाज पुरामुफ्ती के सलाहपुर का रहने वाला था। उसका पिता भी अतीक अहमद का खासम खास था।

Post a Comment

0 Comments