Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंटरस्टेट गैंग 227 का सरगना है अतीक अहमद

 


इंटरस्टेट गैंग 227 का सरगना है अतीक अहमद


17 साल की उम्र में पहली बार 1979 में हत्या में आया था नाम

अतीक अहमद के हैं पांच बेटे, उमर, अली, असद,अबान अहजम


प्रयागराज। 24 फरवरी को धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके सरकारी गनर संदीप निषाद की हत्या से एक बार फिर माफिया अतीक अहमद का नाम सुर्खियों में है। माफिया से राजनीतिज्ञ बने अतीक अहमद के ऊपर धूमनगंज में हुए हत्याकांड को लेकर 100 मामले दर्ज हैं। बता दें कि उमेश पाल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का चश्मदीद गवाह था। अतीक अहमद पर दर्ज 100 मामलों में 54 राज्य की विभिन्न कोर्ट में अंडर ट्रायल स्थित में है। अतीक अहमद के खिलाफ 17 मामले धारा 302, 12 मामले गैंगस्टर, 18 मामले आर्म्स एक्ट और चार मामले गुंडा एक्ट के दर्ज हैं। अतीक अहमद के पांच बेटों में उमर अली असद अबान और अहजम है। जिनमें उमर और अली विभिन्न जिलों में पहले से निरुद्ध हैं। धूमनगंज हत्याकांड में असद और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पहली बार एफआईआर दर्ज हुई है।






अतीक अहमद 1989, 1991 और 1993 में निर्दलीय विधायक बना था। 1996 में समाजवादी दल से और 2002 में अपना दल से शहर पश्चिम से विधायक बना था। 2003 में समाजवादी पार्टी में वापसी के बाद 2004 में फूलपुर से सांसद भी बना। 2019 में बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ कर भी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन केवल 855 मत ही प्राप्त कर सका था। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की पहचान पुलिस कर चुकी है। एसटीएफ की दस टीमें में लगातार छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

0 Comments