पढ़ाई के साथ चलेंगी हुनर की क्लासेस
अगले सत्र से माध्यमिक विद्यालयों में विषय के रूप में कौशल प्रशिक्षण शामिल
प्रयागराज। माध्यमिक विद्यालयों में नियमित पढ़ाई के साथ हुनर की कक्षाएं भी चलेंगी। कक्षा 9 से उच्चतर तक पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कौशल विकास भी दिया जाएगा। इससे वह पढ़ाई के बाद रोजगार व स्वरोजगार के लायक बनेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूल एजुकेशन को और अधिक समग्र व समावेशी बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण को एक विषय के रूप में शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रयागराज जिले के प्रभारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में एक जीआईसी और एक जीजीआईसी में 4 बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अगले सत्र से प्राथमिकता के आधार पर अन्य विद्यालयों में भी कोर्स शुरू किया जाएगा।
नई व्यवस्था के तहत अगले सत्र में सभी माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इससे पहले विद्यालयों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राओं को यह जानकारी दी जाएगी और उनसे रूचि वाले पाठ्यक्रम पूछे जाएंगे। प्रशिक्षण देने के लिए कौशल विकास मिशन निजी संस्था को नामित करेगा। जो विद्यालय परिसर में प्रशिक्षण केंद्र बनाएंगे और छात्र छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई, मैकेनिकल, हार्डवेयर सॉफ्टवेयर, मेडिकल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिकल जैसे 34 ट्रेड के 1600 पाठ्यक्रम सिखाएगा। रोजाना प्रशिक्षण 2 घंटे तक का होगा। न्यूनतम 300 घंटे के कोर्स रखे जाएंगे।













0 Comments