Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छात्रों ने समझा उपकरणों का वैज्ञानिक आधार

 



 


छात्रों ने समझा उपकरणों का वैज्ञानिक आधार 


महर्षि विद्या मंदिर में हुआ 'जोड़-तोड़' कार्यक्रम

नैनी। तहसील स्तर पर छात्रों को मशीनों, उपकरणों और खिलौनों आदि के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों को परिचित कराने का 'जोड़-तोड़' कार्यक्रम मंगलवार को महर्षि विद्या मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों की मदद से स्कूली बच्चों ने वैज्ञानिक सिद्धांतों के हर पहलू को समझने का प्रयास किया। जिसके तहत उपकरणों मशीनों और खिलौनों को तोड़कर फिर से जोड़ा गया। कार्यक्रम में कई अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित शिक्षक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर उत्तरी विधायक हर्षबर्धन बाजपेई, विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योत्सना सिंह प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज मुंगारी करछना, प्रयागराज तथा सुजीत कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य आईटीआई नैनी प्रयागराज मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन मे कहा कि स्कूल के बच्चों को विज्ञान के प्रति आकर्षित कराना उनके उज्जवल भविष्य का द्योतक है । विज्ञान एक वरदान है जो बच्चों के लिए वरदान ही सिद्ध होगा। आज का बच्चा कल का वैज्ञानिक होगा। कार्यक्रम के पश्चात् प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार दिया गया । अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा चन्दोला जी ने सभी का धन्यवार एवं आभार व्यक्त किया ।  

Post a Comment

0 Comments