कोविड बूस्टर डोज के प्रति लोगों का मोह भंग
एक्सपायरी डेट नजदीक होने के कारण जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चिंतित
प्रयागराज
कोविड महामारी के बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाने के प्रति लोगों का मोहभंग होता जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता अभियान के बावजूद लोग डोज लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। केंद्रीय सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई बूस्टर डोज की एक्सपायरी डेट भी नजदीक है। जिससे अधिकारियों के माथे पर बल पड़ गए हैं। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग जिले के कुल 24 वैक्सीनेशन सेंटर पर बूस्टर डोज लगवाने का प्रबंध किया था। जिसमें 3 सरकारी अस्पताल और गंगा पार तथा यमुनापार के 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। लेकिन लोगों का रवैया उदासीन ही रहा है। लोगों में जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले शनिवार और रविवार को अभियान भी चलाया गया था। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार 5 फरवरी तक सभी आयु वर्ग के लगभग 43 प्रतिशत लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल के अनुसार एक्सपायरी डेट नजदीक होने के कारण ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज देने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। बता दे कि कोविड 19 महामारी SARS-CoV-2 वायरस से फैलती है जो रेस्पिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करती है
0 Comments