अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25000 का ईनाम घोषित
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही हैं बीएसपी की नेता
प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में नामजद कराई गई अतीक की पत्नी और बीएसपी नेता शाइस्ता परवीन अब 25000 रुपए की इनामिया है। अंडरग्राउंड रहकर वकीलों के माध्यम से अपने दो नाबालिग दे दो के संबंध में कोर्ट के जरिए लड़ाई लड़ाई शाइस्ता परवीन को पुलिस तलाश रही है 11 मार्च को ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उस पर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया। उसकी तलाश में पुलिस अब तक कई जगह दबिश दे चुकी है। लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आई है। प्रयागराज नगर निगम में महापौर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही शाइस्ता परवीन कि बीएसपी में एंट्री होते ही उमेश पाल की हत्या ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पुलिस की तरफ से जिस तरह से कार्यवाही हो रही है। ऐसे में बहुत कम उम्मीद है कि शाइस्ता परवीन को बीएसपी की तरफ से टिकट मिलेगा। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम को नामजद किया गया है। इस मुकदमे में बाद में अतीक के बेटे असद को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। असद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और गुलाम पर पहले ही ढाई ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित है। शनिवार को पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 25000 रुपए के इनाम की घोषणा की। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से ही शाइस्ता परवीन अंडर ग्राउंड है।













0 Comments