सर्च वारंट लेकर शुआट्स पहुंची फतेहपुर एसआईटी टीम
धर्मांतरण प्रकरण में सभी अधिकारियों के कार्यालयो में रखी फाइलों को खंगाला
प्रयागराज। अवैध धर्मांतरण मामले में एक एफआईआर 15 अप्रैल 2022 को फतेहपुर कोतवाली में दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद 23 जनवरी 2023 को भी कोतवाली फतेहपुर में 2 नए मामले दर्ज हुए। इसी मामले में फतेहपुर पुलिस और एसआईटी टीम रविवार को कोर्ट से सर्च वारंट लेकर नैनी कोतवाली के महेवा स्थित शुआट्स पहुंची। पुलिस ने प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति आरबी लाल, उनके भाई विनोद बी लाल और एसबी लाल के कार्यालयों को खुलवाकर जांच की। रविवार को फतेहपुर जनपद के 4 डिप्टी एसपी एसआईटी की टीम और लोकल पुलिस की टीम ने महेवा स्थित शुआट्स (कृषि विश्वविद्यालय) में फतेहपुर डिस्ट्रिक कोर्ट से पुलिस ने सर्च वारंट हासिल किया था। आज वही सर्च वारंट लेकर फतेहपुर सीओ सिटी वीर सिंह, सीओ थरियांव प्रगति यादव, सीओ जाफरगंज अनिल कुमार, सीओ खागा दिनेश चन्द्र मिश्र और एसीपी करछना अजित सिंह चौहान के साथ शुआटस पहुंचे। टीम ने कुलपति से लेकर सभी अधिकारियों के कार्यालय खुलवा कर वहां के दस्तावेज चेक किए गए कई जरूरी फाइलें एसआईटी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पूर्वान्ह 11:00 बजे पहुंची पुलिस टीम देर शाम तक दस्तावेज खंगालती रही। आरोप है की धर्मांतरण में लोगो को नौकरी, शिक्षा और घर देने का वादा कर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है। जो अभी भी जारी है। जांच में शुआट्स के चांसलर डॉ जेट्टी ए़ ओलिवर, वीसी आरबी लाल और प्रशासनिक अधिकारी विनोद बी लाल की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। मामले में अब तक 54 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से 17 जेल में हैं, 36 ने अग्रिम जमानत हासिल कर ली है और तीन फरार हैं। इसके अलावा एसटीएफ प्रयागराज ने भी 2 फरवरी 2023 को वाइस चांसलर प्रफेसर आरबी लाल समेत 11 के खिलाफ अवैध नियुक्तियों व वित्तीय अनियमितता के मामले में नैनी कोतवाली एफआईआर दर्ज कराई है।














0 Comments