बरेली जिला जेल के जेलर समेत पांच सस्पेंड
अशरफ से नियम विरुद्ध मुलाकात में शासन का सख्त रुख
प्रयागराज। बरेली जिला जेल से उमेशपाल हत्याकांड के तार जुड़े होने की खबर के बाद से शासन की लगातार कार्यवाई जारी है। इस मामले में पहले ही बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी और कैंटीन सप्लायर दयाराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शासन ने सख्त रुख अपनाते हुए डीआईजी जेल आरएन पांडे को सारे मामले की जांच के लिए नियुक्त किया था। बताया जाता है कि आरएन पांडे पिछले कुछ दिनों से लगातार जेल का मुआयना कर संबंधित संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से बयान दर्ज कर रहे थे। सोमवार को उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीजी आनंद कुमार को सौंप दी थी। देर शाम आनंद कुमार ने जेलर समेत 5 लोगों को सस्पेंड कर दिया। वही अधीक्षक व अन्य एक डिप्टी जेलर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इसी मामले में कुछ दिन पूर्व बरेली जिला जेल से पीलीभीत जेल ट्रांसफर हुए बंदी रक्षक मनोज गौड़ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शासन की इस कार्रवाई से सूबे में जेल अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। बता दें कि जेल के अंदर से अपराधियों द्वारा आपराधिक कृत्य किया जाना कोई नई बात नहीं है। निलंबित हुए अधिकारियों में जेलर राजीव कुमार मिश्र,डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह, बंदी रक्षक ब्रजवीर सिंह, दानिश मेहंदी और दलपत सिंह शामिल है। इसके साथ ही साथ जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला व डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह को नोटिस जारी किया गया है।













0 Comments