पत्नी द्वारा पति की हत्या की साजिश का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश
प्रेमी संग मिलकर हत्यारों को दी थी दो लाख की सुपारी
प्रयागराज। पत्नी के ऊपर हवस इस कदर सवार हुई कि वह अपने ही औलाद के सिर से बाप का साया हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलाकर हत्यारों तक पहुंच गई। दो लाख में सौदा भी तय हो गया। पेशगी भी दे दी। लेकिन भाग्य ने पति का साथ दिया। एसटीएफ की सक्रियता से सारा मामला खुल गया। मामला झूंसी थाने के गंगोत्रीनगर हवेलिया का है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही सूबे की एसटीएफ की सभी फील्ड यूनिट सक्रियता से काम कर रही हैं प्रयागराज व आसपास के अपराधियों पर बारीक नजर रखी जा रही है तथा उनके नंबरों को ट्रेस भी किया जा रहा है। इसी क्रम में एसटीएफ गोरखपुर की फील्ड यूनिट के द्वारा कुछ अपराधियों के नंबर पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। उनकी बातचीत के दौरान पता चला कि सुनील कुमार सिंह निवासी गंगोत्री नगर हवेलिया थाना झूंसी की हत्या की साजिश रची जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने सुरेन्द्र सिंह निवासी गंगोत्रीनगर हवेलिया, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज और उसकी प्रेमिका कविता सिंह पत्नी सुनील कुमार सिंह निवासी ग्राम कटसारी, थाना कादीपुर,जनपद सुल्तानपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू की।
पूछताछ में सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह एचसीएल कम्पनी नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर की जाॅब करता है तथा लाॅकडाउन के बाद से वर्क फ्राम होम के तहत अपने घर से ही जाॅब कर रहा है। करीब दो वर्ष पहले मेरी मुलाकात कविता सिंह से हुई थी। तभी से हम दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा है। मोबाइल से व व्हाट्सअप के माध्यम से हम लोगों की बातचीत होती है। कविता सिंह व मैं दोनों शादीशुदा हैं। हमारे प्रेम प्रसंग की जानकारी कविता सिंह के पति सुनील कुमार सिंह को हो गयी जिसके कारण सुनील कुमार सिंह द्वारा काफी अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था। इस कारण कविता सिंह के कहने पर मैं इनके पति सुनील कुमार सिंह को रास्ते से हटाना चाहता था। इस काम के लिए मैंने अपने गांव मिरईपुर के सुभाष पासी व मनोज पासी निवासी ग्राम फुलहा हनुमानगंज, थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज व सौरभ पाठक निवासी गढ़वा सैदाबाद थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज से सम्पर्क किया तथा सुभाष पासी को 02 लाख रूपया नकद व खाते के जरिये दे चुका हूँ। सुनील कुमार सिंह को 12 मार्च को संगम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी इसी बीच हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर दी जाती। घटना के सामने आते ही पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है और गिरफ्तार प्रेमी और प्रेमिका पर साजिश रचने सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।














0 Comments