Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अतीक अहमद एंड कंपनी पर चौतरफा शिकंजा





अतीक अहमद एंड कंपनी पर चौतरफा शिकंजा


पूछताछ करने गुजरात पहुंची एसटीएफ 


प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके करीबियों का नाम सामने आने के बाद प्रशासन का लगातार एक्शन जारी है। एसटीएफ एटीएम गुजरात के साबरमती जेल में अतीक अहमद और उसके गुर्गों के बारे में जानकारी ले रही है। बताया जाता है कि साबरमती जेल के आसपास अतीक अहमद के गुर्गों ने कई फ्लैट किराए पर ले रखे हैं। जिनमें वह अतीक अहमद से मिलने वालों के रुकने का इंतजाम करते थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने ऐसे कई फ्लैटों का पता लगाया है और कई कमरों का ताला खुलवा कर तलाशी भी ली है। प्रयागराज और आस पास के जिलों से भी अतीक अहमद की करीबियों और गुर्गों उठाकर पूछताछ जारी है। बरेली जिला जेल में बंद अशरफ से भी मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई है। इस बीच जांच के दौरान ही पुलिस पुलिस को शेर ए अतीक नामक व्हाट्सएप ग्रुप का पता चला जिसमें 14 जिलों के 56 लोग जुड़े थे। बताया जाता है कि घटना कांड के ठीक पहले असद इस ग्रुप से लेफ्ट हो गया था। शासन ने शिकंजा कसते हुए अतीक और मुख्तार गिरोह से संबंधित लोगों की मुलाकात के दौरान स्थानीय अभिसूचना इकाई के लोगों का रहना जरूरी कर दिया है। जिसमें तय समय सीमा में मुलाकात हो सकेगी। इस मुलाकात का लेखा-जोखा संबंधित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जेल प्रशासन उपलब्ध कराएगा। इस बीच खबर मिली है कि घटना कांड के ठीक पहले कटरा में किसी मोबाइल शॉप से 16 मोबाइल फोन और सिम खरीदे गए थे। पुलिस ने उस दुकानदार को ट्रेस कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। शासन ने शूटरों पर ढाई ढाई लाख के इनाम को बढ़ाकर पांच लाख कर दिया है। वहीं शाइस्ता परवीन पर भी पच्चीस हजार से पचास हजार इनाम करने की तैयारी में है। फरार सूत्रों के आत्मसमर्पण करने की खबरों के मद्देनजर पुलिस इनके मददगार और न्यायालय के आसपास भी निगाह रख रही है। शूटरों की लोकेशन के मद्देनजर नेपाल सहित कई राज्यों में करीब दो दर्जन टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments