Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म



बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म


देर शाम तक कई मोहल्लों में ठप रही सप्लाई


प्रयागराज। लखनऊ में तीसरे राउंड की बैठक के बाद सूबे में बिजली विभाग के हड़ताली कर्मचारियों और सरकार के बीच बनी सहमति बन गई और तीसरे दिन हड़ताल खत्म हो गई है। 
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और बिजली कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे की तरफ से यह घोषणा रविवार की शाम को की गई। बताया जाता है कि सरकार ने नौकरी से बाहर किए गए कर्मचारियों और एस्मा और मुकदमे की जद में आए कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई न करने का भरोसा दिया है। सरकार ने कर्मचारियों की मांगो पर जल्द वार्ता कर निस्तारण करने की बात कही है।






इस बीच प्रयागराज में हड़ताल की वजह से सबसे ज्यादा खराब स्थिति करेलाबाग, बेली,मेहदौरी,रसूलाबाद,कल्याणी देवी, रामबाग, रसूलपुर,राजापुर,करेली,कसारी मसारी, बमरौली, रीवा रोड, झूंसी सहित कई ग्रामीण इलाके रहे। जहां बिजली निवासियों के लिए अजूबा बनी रही। सप्लाई न होने के कारण पेयजल की आपूर्ति भी ठप रही और मोहल्लों में अंधेरा छाया रहा। हड़ताल के दौरान कुल 143 उपकेंद्रों में 123 प्रभावित रहे। रविवार को हड़ताल खत्म होने की घोषणा के बाद खराब मौसम में सप्लाई बहाली में बाधा डाली। देर शाम तक कई इलाकों में सप्लाई शुरू नहीं हो पाई थी।

Post a Comment

0 Comments