Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हिरासत मे लिए गए जेल अधिकारियों पर लटक रही बर्खास्तगी की तलवार



हिरासत मे लिए गए जेल अधिकारियों पर लटक रही बर्खास्तगी की तलवार


चित्रकूट जिला जेल में अब्बास अंसारी और निखत के बीच गैर कानूनी मुलाकात का मामला

प्रयागराज। चित्रकूट की जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को सहूलियत देने वाले दोषी जेल अफसरों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो भविष्य में नजीर बन सके। मामले की जांच कर रहे डीआईजी जेल प्रयागराज के दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार शासन का सख्त रुख अब असर दिखाने लगा है। लाभ या भय से अब्बास से यारी दिखाने वालों पर बर्खास्तगी की तलवार लटकने लगी है। इस बाबत कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डिप्टी जेलर चंद्रकला की गिरफ्तारी के बाद अब तत्कालीन जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि आधिकारिक रूप से गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन जल्द ही उस पर मुहर लग सकती है। सूत्रों के अनुसार विभागीय कार्रवाई पूरी करने के बाद इनकी बर्खास्तगी के लिए शासन स्तर पर रिपोर्ट भेजी जाएगी। 





बता दें कि 10 फरवरी को चित्रकूट जिला अधिकारी अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने लखनऊ से मिली सूचना के आधार पर जेल में छापा मारा। जहां निखत अंसारी को गैरकानूनी तरीके से अब्बास से मुलाकात करते पकड़ा गया था। उसके पास से विदेशी मुद्रा मोबाइल व अन्य चीजें बरामद हुई थी। सूत्रों के अनुसार अब्बास अंसारी द्वारा जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए जा रहे महंगे गिफ्ट और उपहारों को लेकर बंटवारे में हुए विवाद ने इस पूरे घटना की पोल खोलकर रख दी थी।

Post a Comment

0 Comments