Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अतीक के लापता बेटे भेजे गए बाल सुधार गृह



उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के लापता बेटे भेजे गए बाल सुधार गृह

एहजम और अबान पुलिस को चकिया में मिले टहलते


प्रयागराज। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड शनिवार को एक और नया मोड़ आ गया धूमनगंज पुलिस ने माफिया अतीक के लापता बताए जा रहे दो नाबालिग बेटों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया। पुलिस का कहना है अतीक अहमद के दोनों बेटे उसे कसारी मसारी में लावारिस हालत में घूमते मिले थे। इसलिए उन्हें पकड़कर बाल सुधार गृह खुल्दाबाद में दाखिल करा दिया गया है।
प्रयागराज के धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि शनिवार को माफिया अतीक के दो बेटे एहजम  और अबान क्षेत्र के कसारी मसारी में लावारिस हालत में घूमते हुए मिल गए। उनसे पूछताछ की गई तो उन  दोनों ने अपना नाम बताया। एक की उम्र 17 साल और दूसरे को उम्र 11 - 12 साल के आसपास है। दोनों को बाल सुधार गृह खुल्दाबाद में दाखिल करा दिया गया है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय में 24 फरवरी की शाम 5:30 बजे के आसपास भाजपा नेता एवं अधिवक्ता उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें माफिया अतीक अहमद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ उसके बेटों का नाम भी आया था। शाइस्ता परवीन ने चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाई कोर्ट मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि उसके दो नाबालिग बेटे को पुलिस उठा ले गई है। उनका कुछ पता नहीं चल रहा है।  इसके बावजूद कोई कार्यवाही ना होने पर शाइस्ता परवीन ने अपने अधिवक्ता के जरिए इस संबंध में कोर्ट में अर्जी लगाई थी।  कोर्ट ने भी पुलिस से जब अतीक के दोनों नाबालिग बेटों एहजम और अबान के बारे में धूमनगंज पुलिस से सवाल-जवाब किया तो पुलिस ने इंकार कर दिया। शाइस्ता परवीन अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में अर्जी लगाई उसके बाद धूमनगंज पुलिस ने शनिवार को बताया कि अति के दोनों लापता नाबालिग बेटे उसे चकिया के कसारी मसारी में लावरिस मिल गए। वह दोनों उमेश पाल हत्याकांड में नामजद है।

Post a Comment

0 Comments