Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डीपीएस प्रयागराज में मनाया गया होली कार्यक्रम




डीपीएस प्रयागराज में मनाया गया होली कार्यक्रम

जमकर उड़ा अबीर गुलाल, सभी फिल्मी धुनों पर जमकर थिरके

नैनी। हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज में होली का कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें फागुन की मस्ती और अबीर, गुलाल के मेल ने सभी को अपना दीवाना बना दिया। नैनी के देवरख स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज मैं शुक्रवार को होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के स्टाफ और शिक्षकों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की अध्यक्ष सोनू सिंह ने सभी को अबीर और गुलाल लगाकर किया। इसके बाद  दिल्ली पब्लिक स्कूल गॉट टैलेंट नाटक की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में सिंगिंग डांसिंग और म्यूजिक की बेहतरीन प्रस्तुति शिक्षकों ने की।





 हर साल की तरह इस बार भी होली कार्यक्रम मस्ती और धमाल से भरपूर रहा। अपनी तो जैसे तैसे,कोई कैसे इन्हें समझाएं, होली खेले रघुवीरा अवध में, आज तो पार्टी करने दो और नाकाबंदी जैसे फिल्मी गानों पर सभी जमकर झूमे।इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्ष सोनू सिंह प्राचार्य सुजाता सिंह अनेक द्विवेदी आशीष श्रीवास्तव सुधांशु द्विवेदी सैयद मसरूर झूमा गांगुली सदाशिव पांडा रीना श्रीवास्तव मंजिरी शुक्ला आदि शिक्षक व समस्त स्टाफ मौजूद था। 

Post a Comment

0 Comments