अतीक के फाइनेंसर माशूक पर चला बाबा का बुलडोजर
करोड़ों के मकान को 3 घंटे में किया ध्वस्त प्रयागराज
प्रयागराज। प्रयागराज और कौशांबी की सीमा पर मौजूद अतरौली इलाके में शुक्रवार को प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी और प्रशासन की टीम ने अतीक अहमद के फाइनेंसर कहे जाने वाले मासूम प्रधान उर्फ माशूक उद्दीन का घर बुलडोजर से गिरा दिया। जिसकी कीमत कई करोड़ में बताई जाती है। असरौली के अहमदपुर में हाईवे पर उसका आलीशान मकान एयरफोर्स की आपत्ति के बावजूद बन गया था। और पीडीए से इसका नक्शा भी पास नहीं है। प्रशासन ने एक पोकलैंड और तीन जेसीबी की मदद से तीन घंटे में कार्यवाई पूरी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक माशूक प्रधान और उसके परिवार के खिलाफ लगभग तीन दर्जन मामले दर्ज हैं। जमीन के खरीद फरोक्त में वह सीधा अतीक के संपर्क में रहता था। कार्यवाई के दौरान वह मौके पर नहीं था। इसके पहले शाइस्ता परवीन को घर किराए पर देने के कारण जावेद का चकिया स्थित मकान और करेली के 60 फीट रोड पर सफदर के मकान को अतीक एंड गैंग को असलहा और कारतूस सप्लाई करने के आरोप में गिराया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक प्रशासन अतीक से संबंधित ने ऐसी चालीस संपतियो को चिन्हित कर लिया है। जिसे गिराया जाना है।













0 Comments