Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अलंकार योजना से बदलेगी जीजीआईसी करछना की सूरत



अलंकार योजना से बदलेगी जीजीआईसी करछना की सूरत


जनपद के सात विद्यालयों का हुआ चयन

नैनी। औद्योगिक क्षेत्र स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का चयन सरकार द्वारा माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के उन्नतिकरण के लिए चलाई जा रही अलंकार योजना के तहत किया गया है। इस योजना के तहत स्कूलों की इमारत की मरम्मत और विकास, जिसमें प्रयोगशाला का निर्माण लाइब्रेरी का निर्माण अतिरिक्त कक्षाओं, शौचालय, खेल मैदान और ओपन जिम शामिल है, का निर्माण किया जाना है। विद्यालय की प्राचार्य ज्योत्सना सिंह ने बताया कि विद्यालय में लाइब्रेरी हॉल बनाने के लिए अलंकार योजना के तहत चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में आधारभूत आवश्यकताओं के लिए समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाता रहा है। विद्यालय में विकास कार्यों से निश्चित तौर पर पठन और पठन पर बेहतर असर पड़ता है। जानकारी के अनुसार अलंकार योजना में सूबे के 450 विद्यालयों के लिए 196 करोड़ रुपए का आवंटन सरकार ने किया है। जिसके तहत लगभग 98 करोड की किस्त भी जारी हो गई है। प्रयागराज जनपद में कुल सात विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें जीजीआईसी शंकरगढ़,मुंगारी करछना, फाफामऊ और प्रयागराज शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments