जेल में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता से जिलाधिकारी हुए नाराज
जिलाजज संग त्रिमासिक निरीक्षण पर पहुंचे थे जेल, सुधार के दिए आदेश
नैनी।जिला जज संतोष राय और जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार को त्रैमासिक निरीक्षण के लिए नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे। 3:30 बजे से लेकर करीब 5:30 बजे तक नैनी सेंट्रल जेल के अंदर रहे। दोनो अफसर हर बैरक में जाकर बंदियों से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में बातचीत की। जेल में व्यवस्था के बारे में पूछा। समस्याओं के बारे में पूछा। जिसमें ज्यादातर कैदियों ने खाने को लेकर दिक्कत बताई। जेल प्रशासन द्वारा बंदियों द्वारा अपने घर पर बात करने के लिए दिए गए फोन नंबर के सत्यापन न होने की शिकायत की गई।
निरीक्षण के बाद बाहर निकले जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि वैसे तो कोई गंभीर शिकायत कैदियों ने नहीं की है। लेकिन 4000 कैदियों वाले नैनी सेंट्रल जेल में खाने की शिकायत सामने आई है और फोन नंबर का सत्यापन में देरी की शिकायत है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह यादव को कैदियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारित करने को कहा है।शासन स्तर से प्रदेश के सभी जिलों में मॉडर्न किचन (आधुनिक रसोई) से संबंधित सारी व्यवस्था काफी पहले कर दी गई है। जिसका मकसद कैदियों को गुणवत्तापूर्ण और अच्छा खाना देना था, ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे। लेकिन सेंट्रल जेल नैनी में आज भी पुराने ढर्रे पर ही किचन प्रणाली चल रही है।














0 Comments