Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आत्म रक्षा में पुलिस को है काउंटर का अधिकार : एसपी बघेल



आत्म रक्षा में पुलिस को है काउंटर का अधिकार : एसपी बघेल


उमेश पाल के घर शांति पाठ में पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री

प्रयागराज। केंद्रीय राज्य मंत्री विधि एवं न्याय एसपी सिंह बघेल गुरुवार को धूमनगंज में स्वर्गीय उमेश पाल के घर त्रयोदश संस्कार पर आयोजित शांति पाठ में भाग लेने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की आज का मौका बातचीत करने का नहीं है। यूपी की योगी सरकार ने पहले ही इस मामले मे पूरी सक्रियता के साथ कार्रवाई की है और आगे भी अपराधियों और माफियाओं के साथ कार्यवाही होगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा । अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अतीक की गाड़ी पलटने के सवाल पर कहा कि आत्म रक्षा में पुलिस को कोई भी कार्यवाही करने का संविधानिक अधिकार है । इस केस में पुलिस के अगले कदम पर उन्होंने कहा है कि यह जांच एजेंसियों की रणनीति का हिस्सा है। इसे सार्वजनिक करने से जांच प्रभावित हो सकती है। इसलिए इसे साझा नही किया जा सकता है। इसके पहले उमेश के परिजनों ने यूपी के सीएम से मुलाकात की बात दोहराई जिस पर बोलते हुए बघेल ने कहा है कि  सीएम अपने प्रयागराज प्रवास के दौरान उमेश के परिजनों मिलेंगे और उमेश के परिजनों ने अब तक की कार्यवाही पर संतोष जताया है। 

Post a Comment

0 Comments