सच्चा बाबा आश्रम के महंत गोपाल दास हुए ब्रम्हलीन
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के थे सदस्य
नैनी । नैनी के अरैल में स्थित सच्चा बाबा आश्रम के महंत गोपाल दास जी महराज का गुरुवार की निधन हो गया। सच्चा आश्रम के स्वामी गोपाल जी 1955 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने एवं एजी आफिस में कार्यरत रहते हुए 10 वर्ष पश्चात नौकरी छोड़ी सच्चा बाबा आश्रम से जुड़ गए थे। 1955 से ही संघ के अनेक कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता रही। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 से ही संगठन से उनका जुड़ाव रहा और श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के समय वह महंत अवैद्यनाथ जी, पूज्य वासुदेवानंद सरस्वती जी, महंत नृत्य गोपाल दास जी, देवरहा बाबा के साथ अग्रणी भूमिका में रहे। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य भी रहे। संगठन कि मार्गदर्शक मंडल में सभी बैठकों में उनकी उपस्थिति रही। उनके विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक रहे अशोक सिंघल जी से उनके निकट के संबंध थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचार परिवार के सभी संगठनों के पदाधिकारियों का आना जाना लगा रहा। 3 वर्ष पूर्व संघ विचार परिवार की मातृशक्ति की अखिल भारतीय बैठक भी आश्रम में ही संपन्न हुई थी। उनके गोलोक वासी होने पर संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री चंपत राय, अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने दुख व्यक्त
किया है।













0 Comments