अब अस्पताल पहुंचेगा गांव, मरीजों को होगी सहूलियत
प्रयागराज सहित 10 जनपदों में शुरू की गई सुविधा सुविधा
प्रयागराज। सरकार सूबे में गांव के आम जनों को स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए अब गांव में ही मेडिकल टीम भेजेगी। जो सामान्य रोगियों का इलाज तो करेगी इसके अलावा गंभीर रोगियों को चिन्हित कर आवश्यक सलाह भी देगी। जिससे समय से इलाज होने पर जानमाल बचाया जा सके। पिछले दिनों लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में यह सुविधा शुरू की गई है। जिसे शीघ्र ही पूरे सूबे में लागू किया जाएगा। इन मेडिकल यूनिट में एमबीबीएस चिकित्सक,फार्मेसिस्ट, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन के साथ आवश्यक उपकरण एवं दवाएं उपलब्ध रहेंगी। मोबाइल यूनिट द्वारा ग्राम पंचायतों में निशुल्क सामान्य ओपीडी, प्राथमिक जांच उपलब्ध कराई जाएगी। इससे मरीजों को समय रहते उपचार मुहैया कराया जा सकेगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य संबंधी अनेक पुस्तकों का विमोचन भी किया।













0 Comments