प्रयागराज में रोबोट करेंगे सफाई कर्मी का काम
कुशलता को बढ़ाने और जोखिम को घटाने की नीति पर हो रहा काम
प्रयागराज। शहर के सीवर लाइन को साफ करने का काम अब बैंडीकूट रोबोट करेंगे। सरकार की तरफ से पहले 3 रोबोट नगर निगम को प्राप्त हो चुके हैं। शहर में चोक सीवर लाइन हमेशा से विभागीय कर्मचारियों के लिए सर दर्द का सबब रहता है। इनकी सफाई के लिए नगर निगम और जलकल विभाग लगातार अभियान भी चलाते हैं। इन रोबोट के मिलने से सफाई कर्मियों पर काम का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। होली के बाद से इनकी मदद से नालों और चोक सीवर लाइन की सफाई का काम शुरू किया जाएगा।
परिसीमन के बाद से नगर निगम में वार्डों की संख्या में इजाफा हुआ है ऐसे में नालो और सीवर की सफाई नगर निगम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। सरकार द्वारा प्राप्त इन बैंडीकूट रोबोट की कीमत 1.18 करोड़ रुपए है। इसके पहले कानपुर अलीगढ़ और ग्रेटर नोएडा में इस तरह की व्यवस्था लागू की गई है। केरल स्थित एक फर्म द्वारा विकसित इन रोबोट से कम समय में ज्यादा साफ सफाई हो सकेगी और जोखिम का भय भी कम होगा। इस संबंध में जलकल विभाग प्रयागराज के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 और सफाई मित्र सुरक्षा के तहत यह कदम उठाया गया है। यह रोबोट मेनहोल के रास्ते सीवर में उतर जाएगे और चोक सीवर को साफ करेंगे।














0 Comments