प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थी के घर पहुंचे बृजेश पाठक
अतीक गैंग और नगरीय चुनाव पर की बात
नैनी। प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक पाठक ने रविवार को नैनी सब्जी मंडी के भीम नगर दलित बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक मकान की चाभी मकान मालिक श्यामलाल गौतम को सौंपी। इस दौरान उनके साथ बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और पीयूष रंजन निषाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे डिप्टी सीएम ने श्याम लाल गौतम के यहां दाल रोटी चावल और पनीर की सब्जी भी खाई और उन्हें बधाई देकर निकल गए। जाते समय सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अतीक अहमद गैंग पर कार्रवाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और हम किसी को बख्शने के मूड में नहीं है। नगर निकाय चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे।नैनी सब्जी मंडी मलिन बस्ती भीम नगर कॉलोनी में रहने वाले श्याम लाल गौतम और उनके बेटे राकेश गौतम, राजेश गौतम, अखिलेश गौतम के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिला था। जो बनकर तैयार हो गया है।
रविवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इस मकान का गृह प्रवेश करने पहुंचे। उन्होंने नारियल फोड़कर गृह प्रवेश किया उसके बाद मकान की चाबी श्यामलाल और उनकी पत्नी को सौंपी। कार्यकर्ताओं के साथ होने खाना खाया और फिर आगे के कार्यक्रम में निकल गए। इस दौरान करीब 40 मिनट तक डिप्टी सीएम श्यामलाल के मकान में रहे उनसे हालचाल जाना।श्यामलाल गौतम सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। उनके बेटे राकेश गौतम जसरा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। अन्य बेटे भी प्राइवेट काम धंधा करते हैं। डिप्टी सीएम के घर आने के बाद से पूरा परिवार खुश से आह्लादित है। डिप्टी सीएम के साथ यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारतीय, विधायक इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक पीयूष रंजन निषाद, करछना विधानसभा के नेता त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, पूर्व महानगर अध्यक्ष नरसिंह भाजपा नेता राकेश जायसवाल आदि मौजूद थे।














0 Comments