कारागार चौकी पर बढ़ेगी पुलिसकर्मियों की संख्या, जेल की बाहरी सुरक्षा भी सीसीटीवी की जद में
पुलिस कमिश्नर ने लिया सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए निर्देश
नैनी। यूपी के सेंट्रल जेल नैनी की बाहरी सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद होगी। जेल के बाहरी हिस्से का भी हर कोना कोना अब तीसरी आंख की नजर में होगा। प्रयागराज कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर डॉ रमित शर्मा अपने लाव लश्कर के साथ शुक्रवार दोपहर में नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे। उन्होंने मातहतों के साथ मुलाकात हाल से लेकर मुख्य गेट होते हुए जेल कारागार चौकी तक का निरीक्षण किया। इस दौरान बाहरी दीवारों और मुलाकातियों के लिए बनने वाली पर्ची, स्कैनिंग सेंटर आदि का निरीक्षण करने के बाद यह तय किया गया कि बाहरी सुरक्षा व्यवस्था को भी और सुदृढ़ किया जाना नितांत आवश्यक है।इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस आयुक्त डॉ रमित शर्मा, डीसीपी दीपक भूकर, एसडीएम करछना शुभम श्रीवास्तव और एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे। वहां अधिकारियों ने कारागार पुलिस चौकी के निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया।

साथ ही मुख्य गेट के बाहर मिर्जापुर हाईवे के आसपास जेल गेट के सामने लगने वाली दुकानों को हटवाया गया। मुलाकात हॉल का निरीक्षण किया गया। जेल की बाहरी दीवारों को भी देखा गया। आयुक्त ने नई निर्माणाधीन चौकी के साथ-साथ पुरानी पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया और चौकी की व्यवस्था को और सुदृढ़ किए जाने के संबंध में इंस्पेक्टर नैनी बृजेश सिंह और चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया। इस दौरान अधिकारियों की टीम सेंट्रल जेल नैनी के अंदर भी गई वहां डिप्टी जेलर व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मंत्रणा की गई। पिछले दिनों कैदियों द्वारा जिलाधिकारी से भोजन की गुणवत्ता के बारे में शिकायत किए जाने की खबर पर पुलिस कमिश्नर ने जेल के अंदर भोजन की गुणवत्ता भी देखी और उसे संतोषजनक पाया।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉ रमेश शर्मा ने कारागार पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। जेल परिसर का बाहरी हिस्सा भी सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। इसके लिए उन्होंने स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। अंदर के हिस्से में तो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। बाहरी हिस्से में कैमरे लगाना जरूरी है। साथ ही जेल गेट के आसपास जो दुकानें लग रही हैं, उनको हटाना सुरक्षा के लिए जरूरी है। इस अवसर पर डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट आरके सिंह ने बताया कि जेल की बाहरी सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद किए जाने को लेकर पुलिस कमिश्नर डॉ रमित शर्मा का यह दौरा था। जिसमें कई बिंदुओं पर विचार किया गया। बता दें कि एक अप्रैल की आधी रात पुलिस कमिश्नर, आईजी, मंडलायुक्त, डीएम, एसीपी, डीसीपी समेत तमाम आला अधिकारियों ने नैनी सेंट्रल जेल में 5 घंटे से ज्यादा सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था। जिसमें चाकू लाइटर बीड़ी एवं नशे के सामान बरामद हुए थे।
0 Comments