नैनी स्थिति 42वी वाहिनी पीएसी कमांडेंट को जेल रेंज की अतिरिक्त जिम्मेदारी
प्रयागराज। जेल से माफियाओं द्वारा संचालित किए जा रहे क्रियाकलापों पर शासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। चित्रकूट और बरेली जेल में नियम को ताक पर रखकर अपराधियों को सुविधाएं दिए जाने की खबरों और नैनी जेल में अव्यवस्था से शासन ने सबक लेते हुए कारागार प्रशासन की जिम्मेदारी पांच आईपीएस अफसरों को सौंप दी है। इसी क्रम में 42 वी वाहिनी पीएसी नैनी, प्रयागराज में नवनियुक्त कमांडेंट राजेश कुमार श्रीवास्तव को कारागार प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही हेमंत कुटियाल, हिमांशु कुमार को कारागार प्रशासन से संबद्ध किया गया है। शिव हरी मीणा और सुभाष चंद्र शाक्य की नियुक्ति कारागार प्रशासन में दी गई है। समझा जाता है कि इन अफसरों को दागी जेल कर्मियों पर नजर रखने, विलंबित जांचों के निस्तारण, बंदियों के कल्याण, जेलों में क्षमता के अनुरूप कैदियों की संख्या जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिम्मेदारी दी जा सकती है। किसके साथ ही शासन ने तीन वर्षों से डीजी जेल के रूप में सेवाएं दे रहे आनंद कुमार का भी स्थानांतरण कर उनकी जगह एसएन सावत को डीजी जेल बनाया है। बताया जाता है कि सभी 75 जिला जिला, उप जेल और सेंट्रल जेल को नौ जेल रेंज में बांट दिया गया है। इन आईपीएस अफसरों को जेल रेंज की जिम्मेदारी दी जाएगी। पिछले दिनों शासन ने गंभीर अनियमितता पर डीआईजी जेल की जांच रिपोर्ट के आधार पर नैनी सेंट्रल जेल के शशिकांत सिंह, बांदा जेल के अविनाश गौतम,बरेली जेल के राजीव शुक्ला को निलंबित कर दिया था और चित्रकूट और बरेली जेल के तमाम कर्मियों को जेल भी भेज दिया था।













0 Comments