Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तकनीकी ज्ञान से समाज का हो विकास : ओम बिड़ला







तकनीकी ज्ञान से समाज का हो विकास : ओम बिड़ला


एमएनआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष


प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद  का 19वां वार्षिक दीक्षांत समारोह शनिवार को कैम्पस में  सम्पन्न हुआ। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे । उन्होंने  समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने  किया और डिग्री प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि हमे आशा ही पूर्ण विश्वास है कि आप सभी छात्र छात्रायें डिग्री पाने के बाद देश सेवा में अपना समग्र योगदान देंगे। प्रयागराज की धरती, ऋषि मुनियों व साहित्यकारों की धरती है। यह आप सभी का सौभाग्य है कि आपको तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रयागराज की धरती पर मिला। आपने जो तकनीकी ज्ञान के रूप में अर्जित किया है। उसके अनुभव का लाभ देश को मिले, समाज को मिले। जिससे एमएनएनआईटी इलाहाबाद का तथा आपके माता पिता का नाम रोशन हो। भारत के 21वी सदी का नौजवान जब डिग्री प्राप्त कर निकलता है तो दुनिया की समस्याओं का समाधान करने का समर्थ रखता है।






19वें दीक्षांत समारोह-2022 के दौरान कुल 1603 डिग्रियां प्रदान की गयी। जिनमें 919 बी.टेक., 436 एम.टेक., 99 एमसीए, 45 एमबीए, 22 एमएससी. और 82 पीएचडी. विद्वानों को डिग्रियां दी गयी। दीक्षांत समारोह के दौरान डासा के माध्यम से भर्ती हुए 59 विदेशी छात्रों तथा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के माध्यम से प्रवेश पाने वाले 06 विदेशी छात्रों को भी डिग्री प्रदान की गयी। संस्थान के मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। स्नातकोत्तर छात्रों को 33 स्वर्ण पदक और स्नातक छात्रों को 16 स्वर्ण पदक दिए गये। इन स्वर्ण पदकों के अलावा संकाय, पूर्व छात्रों और उद्योग द्वारा 13 प्रायोजित स्वर्ण पदक छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किए गये। गौरतलब है कि कुल 1603 डिग्रियां प्राप्त करने वालों में 304 छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग शाखा के आर्यन मित्तल और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग की  पलक मिश्रा को बीटेक फाइनल ईयर के पासिंग आउट बैच 2022 के छात्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये  समग्र संस्थान स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त ओम विजय गुप्ता (तृतीय वर्ष- इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जीनियरिंग), दिव्यांशु अग्रवाल (द्वितीय वर्ष- इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जीनियरिंग) , अभिनव गोयल  (द्वितीय वर्ष- कम्प्यूटर साइन्स एण्ड इन्जीनियरिंग) और  अर्घदीप अंबर चक्रवर्ती (द्वितीय वर्ष- केमिकल इन्जीनियरिंग),  वैभव कंसल (प्रथम वर्ष- कम्प्यूटर साइन्स एण्ड इन्जीनियरिंग) को  ओम बिरला द्वारा संस्थान स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments