घटना की जांच करते पुलिस अधिकारी
नैनी में टप्पेबाजों ने कार से उड़ाए दो लाख नकद और पिस्टल
कुछ दिनों के अंतराल में महज सौ मीटर की दूरी में हुई तीसरी वारदात
नैनी। क्षेत्र के कॉटन मिल तिराहे के पास स्थित ड्रीम्स होंडा शोरूम में बुधवार की शाम को अपने मित्र से मिलने आए शहर के कारोबारी की इनोवा कार में रखे बैग को टप्पेबाजों ने उड़ा दिया। बैग में दो लाख रुपए नकद,लैपटॉप पिस्टल, लाइसेंस और जरूरी कागजात थे। टप्पोबाजो ने कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर इस तीसरी वारदात को अंजाम दिया। इसके पहले कॉटन मिल तिराहे के पास ही एक नामी बिल्डर और एक वकील इनका शिकार हो चुके हैं।
घटना की शिकार ड्राइवर और इनोवा
घटना के बारे में बताया जाता है कि दरभंगा कालोनी निवासी ऋषि चावला पुत्र रमेश चावला बुधवार की शाम करीब छह बजे अपने ड्राइवर रमाशंकर के साथ इनोवा से ड्रीम्स होंडा में अपने मित्र से मिलने आए थे। ऋषि अपने दोस्त से शोरूम में बैठकर बात कर रहे थे। नीचे कार में रमाशंकर बैठा था। करीब पौने सात बजे एक युवक ने रमाशंकर से कहा की आप की गाड़ी से मोबिल गिर रहा है।यह कहते हुए वह आगे बढ़ गया। इतना सुनते ही रमाशंकर कार से नीचे उतरा और कार से मोबिल गिरता देख बोनट उठा कर चेक करने लगा। बताया जाता है कि इसी बीच किसी ने पिछली सीट पर रखा बैग उड़ा दिया। ड्राइवर का ध्यान जब बैग की तरफ गया तो उसने गाड़ी की पिछली सीट पर जाकर देखा। बैग वहां नहीं था। ये देख कर उसने शोर मचाया तो वह भीड़ लग गई। शोर सुन ऋषि भी कार के पास पहुंच गए। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। नैनी कोतवाली इंस्पेक्टर बृजेश सिंह अपनी टीम के साथ वह पहुंचे और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला शुरू किया। भुक्तभोगी ने घटना की लिखित सूचना पुलिस दिया है। जिसके अनुसार बैग में दो लाख नकद,लैपटॉप,पिस्टल और अन्य कागजात थे। कॉटन मिल तिराहे के पास इस मोड्स ऑपरेंडी से टप्पेबाजों ने कुछ ही दिनो में तीसरी घटना को अंजाम दिया है।














0 Comments