Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अतीक, अशरफ कांड : वकील विजय मिश्रा लखनऊ से गिरफ्तार , भेजे गए जेल









अतीक, अशरफ कांड : वकील विजय मिश्रा लखनऊ से गिरफ्तार , भेजे गए जेल 


पुलिस ने कई मामलों में वांछित होने का दिया हवाला

प्रयागराज। एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की संयुक्त टीम ने अतीक अहमद और अशरफ के केस की पैरवी कर रहे वकील विजय मिश्रा को उमेश पाल हत्याकांड के मामले में लखनऊ के गोमती नगर के एक होटल से गिरफ्तार कर दिया है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर रविवार को नैनी जेल दाखिल कर दिया गया।
तीन गाड़ियों से सादी वर्दी में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शनिवार की रात को उन्हें तब हिरासत में ले लिया। जब वह अपने दोस्तों के साथ होटल में बातचीत कर रहे थे। उनके दोस्तों ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध भी किया। लेकिन उनकी एक न चली। सूत्रों के अनुसार विजय मिश्रा की गिरफ्तारी अतीक अहमद की एक अन्य वकील खान शौलत हनीफ के बयान और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर की गई है। धूमनगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 147,148,149,307,506,34 और 120बी, 7 सीएलए एक्ट,सेक्शन 3 विस्फोटक अधिनियम,सेक्शन 3(2) वी एससी, एसटी एक्ट के तहत तर्ज मामले में शामिल होने के आधार पर गिरफ्तारी की है। बताया जाता है कि विजय मिश्रा शाइस्ता परवीन और जैनब के लगातार संपर्क में भी थे।

Post a Comment

0 Comments