नैनी में मिलेगा ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण
नैनी एयरोस्पेस में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
नैनी। हर क्षेत्र में बढ़ते ड्रोन के इस्तेमाल को देखते हुए इसके संचालन के लिए देश के कई जगहों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नैनी के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नैनी एयरोस्पेस में भी शीघ्र ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलने वाला है। नैनी एयरोस्पेस के प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार नागरिक उद्यान निदेशालय ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हरी झंडी दे दी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अगस्त के आसपास शुरू हो सकता है। नैनी एयरोस्पेस का रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन ड्रोन रूल 2021 के तहत प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम निदेशालय के सिलेबस पर आधारित होगा। जिसमें 20 अभ्यर्थियों के दो या तीन बैच एक समय पर चलाए जाएंगे। एक बैच के खत्म होने पर दूसरा मैच नियमित तौर पर चलता रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान ड्रोन के नियम, उड़ान के प्राथमिक सिद्धांत, एटीसी कार्यविधि, मरम्मत और एयरोडायनेमिक्स के साथ ही सिमुलेशन ट्रेनिंग जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक खत्म करने पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य ड्रोन के सुरक्षित संचालन के प्रति लोगों में रुचि पैदा करना है। 18 से 65 आयु वर्ग के लोग जो कक्षा 10 पास है। इस प्रशिक्षण के लिए योग्य माने जाएंगे।














0 Comments