Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्राथमिक स्कूलों के मास्टर साहब होंगे हाईटेक

 







प्राथमिक स्कूलों के मास्टर साहब होंगे हाईटेक

डिजिटल रजिस्टर से होंगे लैस

लखनऊ। सरकार सूबे में सरकारी प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों की कार्य शैली में सुधार के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलानी जा रही है। जिसमें समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद अध्यापक अपनी दैनिक गतिविधियों को डिजिटल रजिस्टर पर अपलोड कर पाएंगे। इसके बाद उन्हें गतिविधियों को मैनुअल रजिस्टर पर दर्ज करने की जरूरत नहीं रहेगी। वो इस अपने मोबाइल से अपडेट कर सकेंगे। सरकार के इस कदम से पारदर्शिता कायम होगी और डाटा में छेड़छाड़ संभव नहीं होगी। इस डिजिटल रजिस्टर में उपस्थित पंजिका,प्रवेश रजिस्टर,कक्षावार विद्यार्थी उपस्थित,मिड डे मील रजिस्टर, निःशुल्क वितरण रजिस्टर,स्टॉक रजिस्टर, आय और व्यय रजिस्टर, चेक रजिस्टर,मीटिंग रजिस्टर,निरीक्षण रजिस्टर,पत्रावली,पुस्तकालय,खेल जैसे विषय शामिल हैं। इस संबंध में स्टेट एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग कॉन्सिल की तरफ से संबंधित अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है। प्रेरणा पोर्टल पर दी गई जानकारी को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिलाधिकारी और राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा निगरानी रखी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments