नकबजन गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 6 सदस्य गिरफ्तार
आभूषण समेत हजारों की नकदी हुई बरामद
प्रयागराज। खुल्दाबाद थाना अंतर्गत लूकरगंज इलाके में 9 अगस्त को चोरों ने कृष्ण गुप्ता के घर में नकबजनी की घटना अंजाम दिया था। जिसमें घर से चोरों ने सोने और चांदी के गहने और ₹85000 पर हाथ साफ कर दिया था।पुलिस ने मंगलवार को पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जो सभी फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले है। प्रयागराज पुलिस की खुल्दाबाद टीम ने लूकरगंज में कई नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने ₹68000 नकद, पीली धातु और सफेद धातु के आभूषण बरामद करते हुए जेल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल और ट्रेनी आईपीएस नीतू ने बताया कि यह एक अंतर्राजीय गिरोह है।जो घूम घूम कर इस तरह घटना को अंजाम देता हैं। गिरोह के सदस्य विभिन्न शहरों के मोहल्ले में बंद मकान की रेकी करते थे। फिर रात में दीवार या छत में सेध लगाकर नकबजनी की घटना को अंजाम देते थे। उनके विभिन्न आपराधिक घटनाओं में लिप्त होने के कारण कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के ऊपर पहले से चोरी का मुकदमा पंजीकृत है और इनमें से कुछ के ऊपर लूट अपहरण हत्या का प्रयास गैंगस्टर जैसे मामले दर्ज हैं













0 Comments