ग्रामीण इलाकों में प्रशिक्षित कामगार नियुक्त करेगा जल जीवन मिशन अभियान
हर घर योजना पर हो रहा है काम
लखनऊ। जल जीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में 1.5 करोड़ ग्रामीण परिवार को नल से पानी उपलब्ध कराने की हर घर नल योजना लागू कर रही है। इतनी बड़ी संख्या में नल कनेक्शन होने के कारण इस क्षेत्र में दक्ष मजदूर की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार हर ग्राम पंचायत से दो युवाओं को प्लंबिंग का प्रशिक्षण देकर उनके गांव में नियुक्त करेगी। यह युवा नारंगी रंग के परिधान में पहचाने जाएंगे। इनका काम नल कनेक्शन संबंधी समस्या से निजात दिलाना होगा। पीने के पानी की कोई दिक्कत ना हो। इस कार्य के लिए युवाओं को सेवा शुल्क वसूलने का अधिकार होगा। इस मिशन के तहत 1.6 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जिन्हें टूल किट, जिसमें हेक्सा फ्रेम, हथोड़ा, छेनी, पंप पिलर और एडेशिव टेप शामिल है, दिया गया है। युवाओं को प्लंबिंग की सभी विधाओं में दक्ष किया गया है। नमामि गंगे और ग्रामीण पानी सप्लाई विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत कार्य करने वाली कंपनियों को इन प्रशिक्षित युवाओं को नियुक्त करने को कहा गया है।














0 Comments