अतीक की संपति से मिली पिस्टल से हुई थी उमेश पाल की हत्या
0.45 बोर कोल्ट की दो पिस्टल में एक का हुआ था प्रयोग
प्रयागराज। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, लखनऊ के अनुसार मारे गए माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित आंशिक रूप से ध्वस्त ऑफिस और कसारी मसारी क्षेत्र से मिली दो 0.45 बोर कोल्ट पिस्टल में से एक का इस्तेमाल 24 फरवरी को हुए उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या में हुआ था। इस संबंध में रिपोर्ट पिछले दिनों प्रयागराज पुलिस को सौंप दी गई है। सूत्रों के अनुसार पिस्टल अतीक अहमद की ही थी। इन पिस्टल की कीमत लाखों में है। हत्याकांड के बाद इन्हें छिपा दिया गया था। बैलेस्टिक जांच रिपोर्ट में क्राइम सीन से मिले कारतूस के खोखे 0.45 बोर कोल्ट के ही हैं। उमेश पाल और एक गनर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर से 0.45 बोर के बुलेट मिले हैं। वाले अलावा 0.32 बोर पिस्टल का प्रयोग भी हत्याकांड में हुआ था।














0 Comments