अमृत वाटिका के लिए 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान
9 अगस्त से 30 अगस्त तक मनाया जाएगा कार्यक्रम
लखनऊ। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश सरकार 9 अगस्त से 30 अगस्त तक 'मेरी माटी मेरा देश' चलाएगी। इस दौरान लाखों शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा। यह अभियान हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत चलाया जाएगा। सरकार ने संबंधित अधिकारियों को जारी एक पत्र में कहा है कि गांवों में गांव, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर 9 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित होंगे। जहां से गांव की मिट्टी कलश में एकत्र की जाएगी। देश भर लाई गई मिट्टी से नेशनल बार मेमोरियल के पास 'अमृत वाटिका' बनाया जाएगा। शहरों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान का समापन 30 अगस्त को नई दिल्ली में किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।













0 Comments