नगर निगम गृहकर को करें खुद निर्धारित
स्वयं निर्धारण फॉर्म नगर निगम परिसर और जोनल ऑफिस में उपलब्ध
प्रयागराज। नगर निगम सीमा के अधीन घरों के क्षेत्रफल के निर्धारण के लिए ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सर्वे की रिपोर्ट को नकारने के बाद प्रयागराज नगर निगम ने भू स्वामियों और मकान मालिकों के लिए स्वयं निर्धारण फॉर्म उपलब्ध कराया है। यह फार्म नगर निगम परिसर और जोनल ऑफिस में गुरुवार से उपलब्ध होने शुरू हो गए हैं। इस फार्म में वार्ड नंबर, कॉलोनी का नाम, जोन नंबर, घर का पता, मालिक का नाम, कुल कॉर्पोरेट एरिया, भूमि का प्रकार, भूमि की प्रकृति, निर्माण की प्रकृति, निर्माण का वर्ष जैसे कालम भरकर संबंधित अधिकारियों को जमा करना होगा। इसके साथ ही आखिरी गृहकर की जमा पर्ची और आधार की फोटो कॉपी भी जमा होगी। सूत्रों के अनुसार गलत जानकारी देने पर नगर निगम को सख्त कार्रवाई करने का अधिकार होगा।













0 Comments