हत्याआरोपियों ने मांगा अपनी पसंद का वकील
कोर्ट ने नियत की 16 अगस्त की तारीख
प्रयागराज। माफिया अतीक, अशरफ हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी,सनी सिंह और अरुण मौर्य के विरुद्ध सत्र न्यायालय में प्रशिक्षण शुरू हो गया है। शुक्रवार को जिला जज संतोष राय की कोर्ट में प्रतापगढ़ जेल में बंद तीनों आरोपियों ने अदालत से प्रार्थना की कि वह अपने मुकदमे के लिए अपनी पसंद का वकील नियुक्त करना चाहते हैं। तीनों ने अदालत से समय दिए जाने की मांग की। कोर्ट ने उनकी मांग स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तारीख नियत की है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की काल्विन अस्पताल ले जाते समय इन तीनों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सनसनी के हत्याकांड में विशेष जांच दल ने 13 जुलाई को दो हजार पन्नो की चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें शूटर से सनी सिंह को हत्याकांड का मुख्य साजिश कर्ता बताया गया है।













0 Comments