Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों से जगमगा रहे थाने








वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों से जगमगा रहे थाने


ग्रामीण क्षेत्रों के थानों पर लग रहे सोलर पावर पैनल

प्रयागराज। ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली आपूर्ति के कारण पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रयागराज पुलिस अब जमुनानगर और गंगानगर के थानों पर वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों से बिजली आपूर्ति सुचारू रखने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसी क्रम में हाल में ही जमुना नगर के लालापुर थाने पर करीब 10 किलो वाट का सोलर पावर पैनल लगाया गया है। जिससे बिजली सप्लाई निरंतर मिल रही है। अब खर्चीले जनरेटर और प्रदूषण से भी छुटकारा मिल रहा है। इसी क्रम में शंकरगढ़, खीरी, बारा और उतराव जैसे थानों पर भी सोलर पैनल लगाए गए हैं। थानों पर तैनात कर्मियों को इनके मेंटेनेंस का ख्याल खास ध्यान रखने को कहा गया है। प्रयागराज पुलिस के सूत्रों के अनुसार ऐसे ग्रामीण थाने जहां बिजली की समस्या रहती है। वहां सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। यहां थानों की छतों पर काफी जगह भी रहती है। लगातार बिजली सप्लाई होने से पुलिसकर्मियों के चौकस रहने से कानून व्यवस्था कायम करने में आसानी होती है।

Post a Comment

0 Comments