अतीक के शूटर के बेटे के घर सज रही जुएं की फड़
वीडियो हुआ वायरल
प्रयागराज। सोशल मीडिया पर कुछ सेकंड का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद के खास शूटर गुलफुल के बेटे की यहां जुए की फड़ सजी हुई है। जिसमें तमाम लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।ताश के पत्ते और रुपए चादर पर बिछा हुआ दिखाई दे रहा हैं। बताया जा रहा है कि किसी ने इस वीडियो को खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बजहा गांव का बताया जा रहा है। गुलफुल उर्फ रफीक प्रधान अतीक अहमद का खास शूटर रह चुका है और राजू पाल हत्याकांड में नामजद भी था। करोना काल में उसकी मौत हो चुकी है। 2021 में उसके घर पर बुलडोजर भी चल चुका है अभी हाल में ही उसके बेटे बद्दू के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी भी की थी। वीडियो में दिख रहा है घर गुलफुल के बेटे जैद का है। वीडियो के वायरल होने से पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं बताया जाता है कि इसकी विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।













0 Comments