Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आयशा नूरी के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा




आयशा नूरी के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा


शूटरों को शरण देने का है आरोप


प्रयागराज। धूमनगंज थाने की पुलिस शुक्रवार को मेरठ पहुंची और आयशा नूरी के नौचंदी थाना स्थित भवानी नगर आवास पर कुर्की की नोटिस को चश्मा किया। इस संबंध में बताया गया है कि अगर तय समय सीमा में आयशा नूरी सामने नहीं आती है तो कुर्की की कार्रवाई अमल में ले जाएगी। इसके पहले आयशा नूरी के साथ उनके पति डॉक्टर अखलाक को गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोपी बनाया गया है। डॉक्टर अखलाक मेरठ के भावनपुर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर तैनात थे। जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके पहले प्रयागराज में शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के घरों पर कुर्की की नोटिस को चस्पा किया जा चुका है। आयशा नूरी इन दिनों अपनी दोनो बेटियो मंतशा और उंजेला के साथ फरार हैं।

Post a Comment

0 Comments