Header Ads Widget

Responsive Advertisement

'पेंट माई सिटी ' के तहत दस लाख वर्ग फिट दीवार पर होगी पेंटिंग





पेंट माई सिटी ' के तहत दस लाख वर्ग फिट दीवार पर होगी पेंटिंग


महाकुंभ 2025 में 276 करोड़ की 34 योजनाओं पर मुहर


प्रयागराज। कुंभ 2019 के दौरान प्रयागराज में पेंट माई सिटी के तहत शहर में दीवारों पर भी पेंटिंग ने खूब वाहवाही बटोरी थी 2025 में लगने वाले महाकुंभ के दौरान पेंट माई सिटी के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। महाकुंभ के दौरान होने वाले कार्यों पर नजर रखने वाली सर्वोच्च कमेटी ने पिछले दिनों मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान 10 लाख स्क्वायर फीट दीवार पर पेंटिंग कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कमेटी ने 276 करोड़ की 34 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। जिसमें महाकुंभ मेला के थीम पर 10 प्रवेश द्वार, दो हजार लोगों के लिए टेंट सिटी, एक हजार शटल बस, सड़को का निर्माण, पौधारोपण सहित अनेक योजनाएं शामिल हैं

Post a Comment

0 Comments